
जानकारी के अनुसार नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे को मुखविर द्वारा मिली कि बामोरकला में एक रैकिट जो चोरी की बाईकों को खफाने के मूड़ में है इस सूचना पर अधीक्षक महोदय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को थाना बामौर कलां में अपराधियों की धर पकड़ एवम अवैध वाहनों की चेकिंग करने को निर्देशित किया।
जिसपर थाना प्रभारी केएन शर्मा ने हसर्रा तिराहा पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया चेकिंग के दौरान शिवराज पुत्र कंछेदि जाटव उम्र 30 साल निवासी मार मोहल्ला बिना नंबर की मोटर साइकिल चलाता हुआ आया। उससे गाड़ी के कागज मांगे तो उसने बंटी और राजेश नि.खनियाधाना से लेना बताया पूछताज में पाँच गाड़ी और घर में होना बताया।
घर में जांच करने पर भूंसे के ढेर में पांच मोटरसाइकिल मिली जब थाने लाकर और पूछताछ की तो एक गाड़ी पातीराम पुत्र लंपु जाटव उम्र 35 साल नि चचोरा रोड बामौर कलां में होना बताया।
पातीराम को पकडक़र पूछताज की तो उसने मानसिंह लोधी नि ब तर जिला ललितपुर से लेना बताया और पूछताज करने पर दो मोटरसाइकिल प्रताप पुत्र च पालाल लोधी उम्र 30 साल नि पोटा के पास होना बताया।
यह रैकिट की कड़ी से कड़ी जुडती गई और एक बड़ा रैकिट पुलिस के हाथ लगा है। प्रताप को पकडऩे पर दो गाड़ी जब्त जिससे अभी पूछताज जारी है ।
थाना प्रभारी केएन शर्मा ने बताया है कि अभी और अपराधियों को पकडऩा है एवम और गाडिय़ां मिलने की संभावना है।
यह है शिवपुरी की बाईकें
आरोपी शिवराज पुत्र कंछेदि जाटव उम्र 30 साल निवारी मार मोहल्ला के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल जिसमे स्पलेंडर हरे रंग की ,हीरो डीलक्स जिसका न एमपी 33 एमजी 1463 जो दिलीप पुत्र कैलाश श्रीवास्तव निवासी राधारमण मन्दिर पुरानी शिवपुरी की है। वही दूसरी हीरो डीलक्स क्रमांक एमपी 33 एमके 3363 चंद्र कुमार पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी सदर बाजार शिवपुरी की है।
वही तीसरी बाईक पैशन प्रो एमपी 08 एमजी 9121 मालिक राहुल जैन पुत्र राजकुमार जैन निवासी मानस भवन के पीछे गुना स्पेंल्डर एवं पैशन प्रो का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला ।
आरोपी पातीराम पुत्र लंपु जाटव उम्र 35 साल नि चचोरा रोड के पास से स्पेलेंडी एमपी 41 एमआर 5206 प्रयाग जैन पुत्र आनंद जैन निवासी हाट पिपल्या देवास से जब्त की । आरोपी प्रताप पुत्र च पालाल लोधी उम्र 30 साल नि पोटा थाना बामौर कलां के पास से एम 33 एमपी 1272 मालिक दीपक पुत्र महेश निवासी विवेकानंद कालोनी शिवपुरी और हौंडा शाइन एमपी 33 एमडी 6405 मालिक रावेन्द्र पुत्र पंचम रावत निवासी कल्याणपुर नरवर से जब्त की ।
पुलिस ने इन आरोपीयों पर धारा 102 ,41,(1),4सीआपीसी,धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर अन्य अपराधियों की तलाश जारी । इन अपराधियों को पकडऩे में मु य भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी के एन शर्मा,एएसआई आर वी एस तोमर प्रधान आरक्षक जसरथ सिंह प्रधान आरक्षक शाकिर अली,प्रेम सिंह आरक्षक, देवेन्द्र पाराशर, वीरन सिंह , सुनील,विमल, पुरुषोत्तम पुरी आदि ने भूमिका निभाई।