शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सेंट चाल्र्स स्कूल के सामने एक अनियत्रित कार ने लगातार दो बाईकों को टक्कर मार दी। जिससे बाईकों पर सबार एक महिला सहित चार युवक घायल हो गये। इस घटना की सूचना राहगीरों ने डायल 100 को दी। डायल 100 ने मौके पर पहुॅचकर घायल युवकों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहॉ सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे के लगभग सिरसौद से ऐजवारा गमी में शामिल होने जा रहे हरिज्ञान पुत्र जैयाराम जाटव उम्र 55 वर्ष अपनी बहू अभिलाषा और पोती निधी के साथ बाईक से जा रहे थे। तभी सामने से आ रही अनियत्रिंत कार क्रमांक एमपी 09 सीसी 8945 ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बहु और ससुर दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये।
उसके बाद उक्त कार ने पीछे आ रहे दूसरे बाईक सवार पोहरी के जनपद सदस्य पूरन सिंह कुशबाह पुत्र चिरौजी लाल कुशबाह उम्र 42 वर्ष निवासी पोहरी जनपद सदस्य को भी टक्कर मार दी। जिससे इस बाईक पर सबार महेश भी घायल हो गया। जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया गया है उक्त दोनो युवक भी किसी गमी में शामिल होने शिवपुरी आ रहे थे। इस घटना के बाद कार सबार मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।