
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि एक युवक फॉर्चूनर कार से शिवपुरी बस स्टेण्ड पर पहुॅचा और कार क्रमांक एमपी 06 सीए 4929 को बस स्टेण्ड के ठेका संचालक जय सिंह रावत की कार्यालय के पास में लगा कर चला गया। जब काफी देर तक नहीं आया तो ठेका संचालक ने कार के पास में जाकर देखा तो कार में एक लाल बत्ती पड़ी हुई दिखाई दी।
जिसपर ठेकेदार को शक हुआ और उसने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस रात्रि में मौके पर पहुॅची और कार के चारों पहियों की हवा निकालकर वापस आ गई। बताया गया है कि उक्त कार श्योपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष मूलचंद रावत के रिश्तेदार की है। पुलिस इस कार की पडताल में जुटी हुई है।