शिवपुरी। जिले के खनियाधाना अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र के लोटन गांव में शौच के लिये गई एक नाबालिग किशोरी का पास ही के गांव के एक युवक बहलाफुसला कर ले गया। जब किशोरी काफी देर तक नहीं आई तो परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की। जब किशोरी नहीं मिली तो परिजनों ने मायापुर थाने पहुॅचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार लोटन गांव की एक 16 वर्षीय किशोरी अपने घर से बाहर शोच की कहकर गई थी। काफी देर तक नहीं लोटी तो परिजनों ने किशोरी को खोजा। जब नहीं मिली तो पता चला कि किशोरी का पास के ही गांव पिपरौदा के ताकत यादव से प्रेम-प्रंसग चल रहा था और इसी प्रेम-प्रंसग के चलते आरोपी किशोरी को लेकर भाग गया। पुलिस ने किशोरी के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा 363,366 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।