विद्यापीठ स्कूल में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

शिवपुरी। सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिुवपुरी में 28 दिसम्बर को प्रतिभा स मान समारोह कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम कि शुरूआत माँ शारदा की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवल कर किया गया। इस कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में यादवेन्द्र यादव (कमान्डेण्ट सी.आर.पी.एफ) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. पी. सिंह तथा मु य प्रक्ता शिरोमणि दुबे (सचिव सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्य भारत प्रांत), विजय कुमार जी माथुर (प्रबंधक केशब बाल शिक्षा समित दतिया ),ज्ञानसिंह जी कौरव (प्रबंक सरस्वती वि़द्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

मुख्य वक्ता शिरोमणि दुबे ने अपने उदबोधन में कहा कि सरस्वती विद्याभारती के विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके समग्र जीवन का विकास होता है। चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेल कूद के क्ष़ेत्र में हर क्षेत्र में हमारे भैया-बहिन अब्बल नंबर पर रहते है। उन्होने कहा कि स्वर्ण यहां मत खोज यहा तो मानव ढलता है। वे कहते है, सरस्वती शिशु मंदिरों में मानव के ढलने का कार्य चलता है। और यह कार्य चलता ही रहेगा। 

इसके साथ ही गत वर्ष की जिला एवं विभाग स्तर की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में इस कार्यक्रम का आभार ज्ञान सिंह कौरव द्वारा किया गया।