शौचालय के प्रति लोगो को अपनी सोच में करना होगा बदलाब:रूस्तम सिंह

शिवपुरी। लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुष और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि स्वच्छता के कार्यक्रम में जो बैज मुझे लगाया गया है उसकी सार्थकता तभी होगी जब हम संपूर्ण जिले को खुले में शौच से मुक्त कर सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो। इसके लिए हम सभी को आगे आकर लोगों की सोच में बदलाव लाकर इस कार्य में हम पूर्ण सहयोग भी करें। 

उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि स्वच्छता के संदेश को स्कूली छात्र.छात्राए बेहतर तरीके से अपने माता.पिता तक पहुंचा सकते है और वे अपने घर में शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित करने के साथ.साथ घर से निकला कचरा भी इधर-उधर फैकने की अपेक्षा कचरेदान में डालने के लिए दवाव बनाएगें।

प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह ने उक्त आशय के उद्गार आज मानस भवन में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम एवं नगदी डिजीटल पैमेंट कैशलेस कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सेस बैंक द्वारा 08 पीओएस मशीनों का भी वितरण किया। 

कार्यक्रम में विधायक पोहरी  प्रहलाद भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, 18वीं बटालियन के कमाण्डेट अशोक गोयलए पूर्व विधायक भैया साहब लोधी, श्री माखनलाल राठौर, ओमप्रकाश खटीक, भाजपा के प्रदेश महामंत्री  धैर्यवर्धन शर्मा मंचासीन थे।

श्री सिंह ने कहा कि यूरोप एवं ऐशिया के कई देश स्वच्छ है। इस दिशा में अपने देश में भी कार्य करने की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है। आज हम सभी लोग यह संकल्प लें कि 31 मार्च तक शौचालय बनाने के लक्ष्य को पूर्ण कर घरो से निकलने वाले कचराए इधर-उधर न फैकते हुए डस्टबिन में डाले। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कैशलेस भी अब मोबाइल से रखना संभव हो गया है। 

मोबाइल से जहां देश.विदेश में बात कर सकते हैए वहीं इसका उपयोग ई.बटुआ के रूप में लेनदेन हेतु भी प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छोटे से छोटे दुकानदार भी कैशलेस होगा। कोई भी व्यक्ति कैस लेकर नहीं चलेगा। पीओएस मशीने लेनदेन के मामले में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने उपस्थित समुदाय से आग्रह किया कि आज हम संकल्प लें कि आगे से मोबाइल को हम ई.बैकिंग के रूप में उपयोग करें। 

इस मौके पर उन्होंने 18वीं बटालियन के कमाण्डेट अशोक गोयल, नगर पालिका के मु य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार सहित कई व्यवसायियो को पीओएस मशीन का वितरण किया। साथ ही उन्होंने नगर पालिका के माध्यम से विभिन्न स्कूलों को डस्टविन भी प्रदाय किए। कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में स्वच्छता के प्रति लोगों को चित्रकारी रैली एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 

इसी के साथ कैसलेस लेनदेन में पीओएस मशीन का अधिक से अधिक उपयोग हों इसके लिए भी शिविरों के माध्यम से जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा हैए जिससे जिला कचरारहित के साथ-साथ कैशलेस बन सके। इस मौके पर अपर कलेक्टर  नीतू माथुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य सहित विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक, जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र.छात्राए आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी एनएस नरवरिया और वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुलश्रेष्ठ ने किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!