शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र में लगातार खनिज का अवैध परिवहन होने के सूचना होने पर कार्यवाही के पहुंचे खनिज इस्पेक्टर ने चैंकिग के दौरान एक अवैध परिवहन कर रहे डंफर को पकडा और जब्ती के कागजात बनाए। बताया जा रहा है कि इस जब्ती के सरकारी कागजो को कोलारस टीआई ने फाड दिया खनिज इस्पेक्टर को धमकी देकर भगा दिया।
इसकी शिकायत स्वयं खनिज शाखा के एक माइनिंग इंस्पेक्टर सुजान सिहं लोधी ने एडीएम नीतु माथुर से शुक्रवार को की है। खनिज निरीक्षक ने इस सबंध में एडीएम को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की देर रात खनिज विभाग की टीम ने किसी लल्लू शर्मा नाम के व्यक्ति का एक डंपर अवैध परिवहन कर पकड़ लिया। इसके बाद उसने कोलारस थाने के थानेदार अवनीत शर्मा से मौके पर सिपाही भेजने के लिए फोन लगाया लेकिन उन्होंने भेजने से इंकार कर दिया।
इसके बाद वो खुद आए और पुलिस कांस्टेबल को लेकर डंपर जब्त कर थाने में आए तो थानेदार अवनीत शर्मा ने उल्टा खनिज निरीक्षक को भला बुरा कहते हुए उसे लताड़ दिया। उससे कहा कि मेरे इलाके में कार्रवाई करने वाले तुम कौन होते हो। उनके इतना कहते ही खनिज विभाग के द्वारा बनाए गए केस के कागज फाड दिए। और खनिज निरीक्षक सुजान सिहं को एफ आईआर दर्ज कर लेने की धमकी देकर भगा दिया।
एडीएम ने की एडिशनल एसपी से शिकायत
खनिज निरीक्षक के द्वारा शिकायत करने के बाद एडीएम ने टीआई को फोन लगा कर कहा कि अब आप कार्रवाई करो मैं देखती हूं कि आप कितने डंपर पकड रहे हो। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्यों कि जब उन्होंने टीआई को इस कृत्य के लिए फटकार लगाई तो टीआई अवेनीत शर्मा ने ये कह कर बहाना बना दिया कि इस समय हम भी डंपर पकडऩे का अभियान चला रहे हैं। और ये उसमें हस्तक्षेप कर रहे थे। एडीएम ने टीआई की शिकायत एडिशनल एसपी कमल मौर्य से की है।
यहां पूरे मामले में यह सवाल उठता है कि संवैधानिक रूप से क्या खनिज इस्पैक्टर को किसी टीआई की अनुमति लेकर उसके थाना क्षेत्र में किसी अवैध खनिज परिवहन को रोक सकते है या खनिज अधिकारी के बुलाने पर संबधित थाना उसे पुलिस बल मदद के लिए भेजेगा।
Social Plugin