शिवपुरी। कलेक्टर चे बर के बाहर कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं का नेतृत्व कर रहे अभय जैन के एक-एक सवाल का जवाब दिया। कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि अब सारी सडक़ें कॉ पेक्शन कर इस तरह से बनाई जा रही हैं ताकि बनने के बाद क्षतिग्रस्त न हों। पहले जो सडक़ें बिना कॉ पेक्शन के बनाई गई थी उन्हें इसी उद्देश्य से खुदवाकर दोबारा कॉ पेक्शन किया जा रहा है। 
आगे से यह ध्यान रखा जाएगा कि सीवेज प्रोजेक्ट के तहत एक बार में एक ही सडक़ खोदी जाएगी ताकि शहर के नागरिकों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े और खुदी हुई सडक़ से पूर्व बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि वहां से गुजरने वाले लोग सडक़ की खुदाई से अवगत हो सकें और दुर्घटना के शिकार न हों। यह भी मांग की गई थी कि जिला प्रशासन के अधिकारी चार पहिया वाहन छोडक़र मोटरसाइकिल से सफर करें ताकि वह शहर में जनता को होने वाली परेशानियों से अवगत हो सकें।
कलेक्टर ने साफ-साफ कहा कि अधिकारी कार में किसी रौब से नहीं, बल्कि शासकीय कार्य निपटाने की दृष्टि से बैठते हैं और यह संभव नहीं है कि मैं मोटरसाइकिल से खनियांधाना, बैराड़ आदि के दौरे कर सकूं। यह भी कलेक्टर से कहा गया कि जो भी वह आश्वासन दे रहे हैं वह लिखित रूप में दें। 
इस पर कलेक्टर ने कहा कि मैं हर किसी को लिखकर आश्वासन नहीं दे सकता। जनप्रतिनिधि आम नागरिक के प्रतिनिधि होते हैं और वह जब भी हमसे सवाल करते हैं हम उनका जवाब देते हैं। कलेक्टर से यह भी कहा गया कि सिंध प्रोजेक्ट के तहत फिर सडक़ की खुदाई होगी इसलिए सीवेज और सिंध की खुदाई एक साथ कराई जाए। 
कलेक्टर ने जवाब दिया कि सिंध प्रोजेक्ट के तहत सडक़ बीच में से नहीं खोदी जाएगी और उसमें अधिकतम एक डेढ़ फीट किनारे से ही खुदाई होगी। वैसे भी सिंध प्रोजेक्ट के तहत सभी सडक़ें नहीं खुदनीं। खेल के मैदान पोलोग्राउण्ड, गांधी पार्क और फिजीकल में लाइट लगाने की मांग की गई ताकि रात में होने वाली अवैधानिक गतिविधियों को रोका जाए एवं मैदान भी साफ सुथरा रहे। इस पर कलेक्टर ने उन्हें नगरपालिका से चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।