
आज परिजनों के मोबाईल पर एक अज्ञात युवक का फोन आया कि उसका टिंकल फतेहपुर टॉकीज के पीछे दो लोगों के साथ दिखाई दिया है। जब परिजनों ने खोजा तो नहीं मिला। परिजन जब युवक को खोजते-खोजते रेलवे स्टेशन पहुॅचे तो टिंकल बेहोशी की हालात में मिला।
जानकारी के अनुसार टिंवकल पुत्र रामसेवक शर्मा उम्र 16 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी फतेहपुर 18 दिस बर को सुबह 9 बजे अपने घर से बाजार की जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन देर शाम तक घर वापस लौटकर नहीं आया तो परिजनों को टिंवकल की चिंता हुई और उसकी खोजबीन की।
लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगने पर सोमवार देर रात्रि कोतवाली पहुंचकर टिंवकल के बड़े भाई धर्मेन्द्र ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और आशंका व्यक्त की, कि उसके भाई को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। बालक के मिल जाने पर उसके परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुॅचे जहॉ बालक से पूछताछ की जा रही है।