शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम सुजवाह में एक 26 वर्षीय विवाहित महिला के साथ गांव के ही आरोपी ने उस समय अश्लील हरकत कर दी जब वह अपने खेत पर जा रही थी। इस बात की शिकायत महिला ने अपने पति से की तो पति महिला को लेकर पिछोर थाने पहुॅचा जहॉ महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोत एक 26 वर्षीय महिला अपने घर से दोपहर के समय अपने खेत पर जा रही थी तभी सुजवाह के ही रहने वाले रामरतन जाटव ने महिला का रास्ता रोककर उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ कर करने लगा, जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला।
आरोपी के डर से महिला ने पांच दिन बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354, 341, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।