
जानकारी के अनुसार कोलारस में चोरियो की घटनाओ मैं लगातार इजाफा हो रहा है जिसमें अब रात तो रात दिन मैं भी चोर अपनी सक्रियता दिखा रहे है। ऐसा ही मामला बीते रोज नगर के बीचों बीच से सामने आया है।
जहाँ हफ्ते भर में बीजेपी महामंत्री सहित अन्य तीन गाडिय़ों को चोरों ने निशाना बनाया है जिसमें चोरो ने गाडियो के कांच तोडक़र गाडिय़ों के अंदर लगे साउंड सिस्टम सहित अन्य कीमती सामान लेकर चोर दिन दहाड़े रफू चक्कर हो गए।