
जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी में निवास करने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी गुरूवार को रात घर से भाग गई थी। इसके बाद उक्त किशोरी पुलिस को मिल गई तो पुलिस उसे उसके घर छोड़ आई। इसके बाद किशोरी शुक्रवार की सुबह फिर घर से गायब हो गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही किशोरी के घर से लापता होने का परिजनो को चला तो परिजनो ने अपने स्तर से किशोरी को तलाशना शुरू कर दिया। इतने में किशोरी के परिजनो के पास किसी का फोन आया और किशोरी का पता बताया।
जानकारी आ रही है कि परिजन जब फोन पर बताए गए स्थान पर पहुंचे तो किशोरी अपने प्रेमी के साथ ट्रीपल एक्स पॉजीशन में मिली तो उसकी मां ने उसकी ऑनस्पाट की कुटाई कर दी। क्रोधित मां ने उसका गला दबा दिया तो किशोरी बेहोश हो गई।
बेहोशी की हालत में किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनो ने चिकित्सको को किशोरी का सीढिय़ो से गिराना बताया है। पुलिस के फरियादी न होने के कारण इस मामले में कार्रवाई ना कर पाने की बात कर रही है। जबकि पीड़ित युवती नाबलिग है और मेडिकल के आधार पर बिना फरियादी के भी पुलिस मामला दर्ज कर सकती है