
शहर में महज एक छोटी अफवाह से गुरुवार को एसबीआई द्वारा गुरुद्वारा चौक पर लगाए गए कैंप में 4 हजार लोगों की भीड़ पहुंच गई। जबकि इस कैंप में महज 300 खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया था। जब भीड़ को खाते खोलने फार्म भी नहीं मिले तो लोग हंगामा करने लगे। भीड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने जैसे-तैस लोगों को समझा-बुझाकर हालात नियंत्रित किए। इस मामले में एसडीओपी जीडी शर्मा का करना है कि हमने बैंके पास फोर्स तैनात रखी है। बैंक अफसर भी जनता को स्थित साफ करें।
जिले में पहले से ही जन-धन योजना के 65 हजार खाते है। बताया गया है कि नोटबंदी से पहले जिले में जन-धन के 35 हजार खाते जीरो बैंलेंस के थे लेकिन नोटबंदी के बाद इन खातों में पैमेंट आ गया है। पर कितना रूपया इन खातों में आया है यह बैंक नहीं बता पा रहा है। नोटबंदी के बाद से बैंको में मारमारी का दौर कम नहीं हुआ तब तक इस अपवाह ने बैंक कर्मियों को ओर परेशानी में डाल दिया।