शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रायश्री में कल खेत में पानी दे रहे एक किसान को करंट लग गया जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हरभजन पुत्र मांगीलाल कुशवाह उम्र 38 वर्ष निवासी रायश्री गुरूवार को शाम करीब 4 बजे अपने खेत में पानी दे रहा था तभी करंट के तारों के संपर्क में आने से हरभजन को करंट लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर आये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।