जनसुनवाई: बाल्टी में भरकर दिया जाता है राशन

कोलारस। मंगलवार जनसुनवाई के दौरान कोलारस अनुविभाग के ग्राम पंचायत टीला खुर्द केग्राम ईमलावदी ग्रामीणो ने कोलारस एसडीएम आरके पांडे से लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि गांव की उचित मूल्य राशन की दुकान पर सैल्समैन द्वारा अक्टूबर और नब बर माह का राशन वितरण नही किया गया। 

ग्रामीणो ने आरोप लगाया है। की इससे पहले भी सैल्समैन राशन बांटने के लिए सिर्फ  एक दि नही राशन की दुकान को खोलकर कुछ लोगो को राशन वितरण कर आगे राशन बांटने से मना कर दिया जाता है। ग्रामीणो का कहना है की गेंहूं हमे बाल्टी में भरकर बांटे जाते है नही गेंहूं की तौल की जाती न जिससे मात्रा में कम राशन ग्रामीणो को प्राप्त होता है। 

वही एक और मामला राशन न बांटने का कोलारस अनुविभाग बदरवास विकासखंण्ड के ग्राम मैघोना बड़ा में सामने आया है। जहां लोग सैल्समैन की दबंगई का शिकार बताए जा रहे है। यशवंत यादव निवासी मैघोना बड़ा ने जनसुनबाई के दौरान कोलारस एसडीएम आरके पांडे को लिखित शिकायत देकर बताया की मैघांना बड़ा में मौजूद शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जहां सैल्स मैन द्वारा मनमाने ढंग से राशन का वितरण किया जाता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!