
रैली प्रारंभ होने से पूर्व पोलोग्राउण्ड में मु य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह भी साफ सफाई में अपना सहयोग दें। तभी अपना नगर स्वच्छता में ऊंचाईयां छू सकेगा।
इस मौके पर नपा स्वास्थ्य अधिकारी गोविन्द भार्गव, आरआई सुधीर मिश्रा, स्कूल प्राचार्य, स्कूल स्टाफ राजीव श्रीवास्तव एवं भारतीय ग्रामीण सर्विसेज के परियोजना अधिकारी मोनिश ग्वान्डे, अनिल गांगले, विजय भालसे, प्रेम रावाजी सहित काफी सं या में शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद थे।