राज्य जूडो प्रतियोगिता जिले को मिले चार पदक

शिवपुरी। मध्यप्रदेश जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्वालियर जिला जूडो एसोसिएशन द्वारा  दिनांक 12 से 14 नव बर केडेट और जूनियर राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय के जिमनेजियम हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें  शिवपुरी जिले के 9 बालक, बालिका खिलाडिय़ों ने भागीदारी कर शिवपुरी जिले को चार पदक दिलवाए। पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। 

संभागीय खेल अधिकारी  एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित जूडो प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक श्री शिशुपाल सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में दिनांक 12 से 14 नव बर तक ग्वालियर में आयोजित केडेट और जूनियर राज्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शिवपुरी के जूडो खिलाडिय़ों के अच्छा प्रदर्शन कर चार पदक प्राप्त किए। पदक प्राप्त खिलाडिय़ों के नाम पूनम 44किग्रा. रजत, नेहा 63 किग्रा. रजत पदक, प्रियांशु कुशवाह 55 किग्रा. कांस्य पदक, दीपा 48किग्रा. कांस्य पदक अर्जित किया।