
इस दौरान मंच संचालन आदित्य शिवपुरी ने किया वहीं कार्यक्रम का विशेष आकर्षण का केन्द्र ग्वालियर से पधारे मोटीवेटर संजय सक्सैना जी का मोटीवेशन रहा। जिसमें सभी ने जीवन में सफल रहने वास्ते मोटीवेशन के गुण सीखे।
जिन्हें श्री सक्सैना द्वारा विभिन्न वीडियो व लेक्चर के माध्यम से प्रोजेक्टर पर भी दिखाया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रारंभिक पलों में परमपूज्य भागवत भूषण संत पं. रमाकांत ब्यास द्वारा भगवान श्रीगणेश व वीणावादनी का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर महाराज श्री ने संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रोजेक्टर पर निरीक्षण कर सराहना की और सभी को आशीर्वचन प्रदान करते हुये राष्ट्र भक्ति को ही रामभक्ति बताया।
कार्यशाला के दौरान पिछोर एसडीओपी एसकेएस तोमर ने पुलिस और आमजन के बीच संबंधों के बारे में विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आपको पुलिस से डरने की आवश्यक्ता नहीं है आप पुलिस से मित्रवत व्यवहार रखें। इन्दौर के कांस्टेविल ट्रेफिक पुलिस के कार्य से इतना चर्चित हो गया कि आज पूरे भारत के लिये अपनी ईमानदारी के कार्य से उसकी चर्चा की जाती है।
इसलिये हमें अपना कार्य ईमानदारी से करना चाहिये कभी अपने को छोटा नहीं समझना चाहिये। कार्यक्रम के मु य अतिथि एसडीएम संजीव जैन ने जीवन की सफलता में प्रयास पर महत्व डालते हुये कहा कि आज विश्व का सबसे जवान देश भारत कहा जाता है क्योंकि यहां 70 प्रतिशत युवा निवास करते हैं। उन्हेाने भाग लो शब्द के अर्थात्मक विच्छेद समझाते हुये कहा कि भाग लो का अर्थ किसी कार्य में भाग लेना होता है और भाग लो का अर्थ किसी कार्य को छोडक़र भाग जाना होता है।
बात समझ की है यदि हमारी सोच सकारात्मक है तो सफलता निश्चित है। कार्यक्रम में पत्रकार वृजेश तोमर ने ओजस्वी वक्तव्य देते हुये उपस्थित युवाओं में जोश भर दिया और कहा कि यदि युवा ठान ले तो दुनियां में एैसा कोई कार्य नहीं जो असंभव हो। संगठन के कार्यो की सराहना करते हुये श्री तोमर ने मोटीवेटर संजय सक्सैना के व्यक्तित्व व कार्य की भी सराहना की। कार्यशाला के मंच पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार मुकेश चौधरी ने भी संगठन की कार्य योजनाओ को उदवोधित कर भविष्य में राष्ट्रहित में कार्य करने पर वल दिया।