एजेंट ने की ठगी,सर्विस के नाम पर बेच दिया किसान का ट्रेक्टर

पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग केे भौती थाना क्षेत्र के आसपुर गांव में एक किसान के साथ टे्रक्टर फायनेंस कंपनी के एक एजेन्ट ने धोखाधड़ी कर ट्रेक्टर की किस्त जमा नहीं की और साथ ही ट्रेक्टर को सर्विस के नाम पर ले जाकर बेच दिया। इस बात की शिकायत फरियादी ने भौंती थाने में दर्ज कराई। जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रामनिवास पुत्र भैयाराम वाल्मीक उम्र 40 वर्ष निवासी आसपुर थाना भौती ने टीवीएस कंपनी से एक ट्रेक्टर फायनेंस कराया। ट्रेक्टर फायनेंस कराने के बाद रामनिवास ने उक्त ट्रेक्टर की किस्त टीवीएस कंपनी के कर्मचारी उपेन्द्र भार्गव निवासी भौंती को 68 हजार रूपये जमा करा दी। 

किस्त जमा कराने के बाद आरोपी ने क प्यूटर खराब होने की बात कहकर हाथ से बनी रसीद दे दी। उसके बाद टीवीएस कंपनी के कर्मचारी उपेन्द्र भार्गव गांव पहुॅचकर रामनिवास से ट्रेक्टर की सर्विस कराने की कहकर टे्रक्टर को लेकर गया। बाद में रामनिवास ने टीवीएस कंपनी में पूछताछ की कि उसका ट्रेक्टर कहा है तो कंपनी ने बताया कि उसके ट्रेक्टर की किस्त जमा नहीं हुई इस कारण से उसे बेंच दिया है।

इस बात पर रामनिवास ने बताया कि उसने तो ट्रेक्टर की किस्त उपेन्द्र भार्गव को जमा कर दी। जिसकी रशीद भी उसके पास है और उस रशीद को ले जाकर भौती पुलिस को मामले की जानकारी दी। जहॉ पुलिस ने फरियादी रामनिवास बाल्मीक की रिपोट पर आरोपी उपेन्द्र भार्गव के खिलाफ धारा 420,409 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवंचना मे ले लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!