कांग्रेसियों ने फूंका नरेन्द्र मोदी का पुतला

बैंराड। बैराड में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं सांसद ज्योतिदिय सिंधिया की गिरफ्तारी के विरोध में बैराड़ नगर के कांग्रेसियों ने प्रधान मंत्री का पुतला दहन किया। 

इस अवसर पर लगभग सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे । पुतला दहन करने वालों में माताचरण शर्मा , रामदुलारे यादव , मोहन सिंह यादव सांपरारा , विनोद शर्मा रज्जोआ , मुकेश खैरौना , मनीराम धाकड , विनोद शर्मा , पुरूषोत्तम शर्मा जयसिंह धाकड , गिर्राज राठौर , विजय खटीक , बल्लो कुशवाह , साहब सिंह , विजय ,खटीक , सोनू शर्मा बगवासा , रंजीत सैगाडा , भानू राजावत , भिण्ड विधानसभा अध्यक्ष यु.का. केशव अमृतलाल , दौलत सिंह रावत , आदि  प्रमुख रूप से उपस्थित थे 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!