
जिस पर पत्रकार मौके पर पहुंचे लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी वन टीम मौके पर नहीं आर्ई। इस दौरान मगर मकानों के पास चहलकदमी करता रहा। कॉलोनी वासियों का कहना था कि सुबह के समय दो मगर वहां देखे गए थे। जिनमें से एक पानी में चला गया जबकि दूसरा मगर पानी में डूबे एक प्लॉट की नीव पर धूप सेकता रहा।
विदित हो कि शहर में इन दिनों मगरों ने कब्जा कर रखा है। दिन प्रतिदिन कहीं न कहीं मगर कॉलोनियों में विचरण करते हुए आसानी देखे जा सकते हैं। हाल ही में हवार्ई पट्टी के पास निकले एक मगर को स्थानीय नागरिकों ने पेड़ से बांध दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी वन टीम वहां नहीं आर्ई।
ऐसी कई घटनायें हैं। जहां मगर को पकडऩे के लिए स्थानीय नागरिकों को ही रेस्क्यू करना पड़ता है। आज सुबह ाुजरिया तालाब में मगर होने की सूचना पर भी वन टीम नहीं पहुंची जिससे कॉलोनी वासियों में खासी नाराजगी दे ाी गर्ई।
Social Plugin