
जानकारी के अनुसार फरियादी जयसिंह ने अपने मोपेड स्कूटर को घर के आगे बने आंगन में पार्क किया था। जहां शीतला ट्रांसपोर्ट के संचालक वीरेन्द्र सिंह चौधरी की बार्ईक सहित अन्य बाईकें भी रखी थी। रात्रि में कोर्ई अज्ञात व्यक्ति ने मोपेड में आग लगा दी। इस घटना में मोपेड जलकर राख हो गई। आग की लपटों ने पास में रखी अन्य बार्ईकों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे वह भी क्षतिग्रस्त हो गर्ई। आज सुबह जब श्री राव जागे तो उन्हें मोपेड के स्थान पर राख और चेचिस मिली। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। फरियादी जयसिंह ने बताया कि दीपावली की दौज बाले दिन किसी व्यक्ति ने उनके आंगन में रखी बार्ईकों की सीटों पर ब्लेड से कट मार दिए थे और रात्रि में र्ईष्र्र्यावश किसी व्यक्ति ने उनकी मोपेड को आग के हवाले कर दिया।