
उक्त दंबग इस जमीन से सरेआम ट्रेक्टर से इस तालाब से पानी ले रहा है जिससे पशुओं के लिये बने इस तालाब का पानी खतम होने की कगार पर है और पशुओं के पानी को यह दंबग सिचाईं के उपयोग में ले रहा है। ग्रामीणों नें भी उक्त बात की शिकायत प्रशासन से की लेकिन प्रशासन उक्त पानी को नहीं रूकवा पा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज ग्राम भावखेडी थाना सिरसौद के कुछ ग्रामीणों ने तहसीलदार को एक लिखित शिकायत की कि ग्राम भाबखेडी में दिनेश यादव पु़त्र दयाली यादव ने सर्बें नं 711, 712, 713, 714, 715, 716 एवं ठर्री के मौजा भूमि सर्वे नं 141, 141/2, 141/3 की भूमि पर बने एक तालाब बना हुआ है जो कि शासकीय तालाब है इस तालाब का निर्माण वाटरशेड ने कराया था।
परंतु उक्त दंबग ने इस तालाब पर अपने आप को तहसीलदार का दूधिया बताकर सरेआम कब्जाकर पानी का उपयोग कर रहा है इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार एसडीएम और कलेक्टर से की लेकिन प्रशासनिक मिलीभगत के चलते प्रशासन ने उक्त तालाब पर कार्यवाही करना उचित नही समझा।
इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने मीडिया को बताया मीडिया ने मौके पर जाकर देखा तो उक्त युवक सरेआम तालाब से पानी एक ट्रेक्टर और एक पंप सेट से पानी निकालकर निजी भूमि में सिचाई के लिये ली जा रही थी तभी मीडिया ने उक्त घटनाक्रम तहसीलदार नवनीत शर्मा को बताया तो तहसीलदार नेे अपने आप को चुनाव डयूटी में बताकर मौके पर आरआई को भेजने का आश्वासन दिया बहुत देर तक जब आरआई नहीं पहुॅचा तो मीडिया ने सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को बताया जिसने अपने दो आरक्षक को भेजकर इस टेक्टर को बंदकरवा दिया।
सू़त्रों की माने तो उक्त दंबग शिवपुरी तहसीलदार के यहॉ दूध देता है। जिससे यह तहसीलदार के मुह लगा हुआ है जिसके चलते उक्त दंबग पर कार्यवाही करने में प्रशासन कतरा रहा है बताया यह भी गया है कि उक्त दबंग तहसीलदार से दूध के पैसे भी नहीं लेता ।
इनका कहना है
में चुनाब डयूटी से लौटकर आया हूॅ मेंने आरआई को मौके पर भेज दिया था जिसने इसे बंद करा दिया है रही बात दूध की तो मेरे यहॉ दूध किशन डेयरी से आता है मैं भाबखेडी के किसी आदमी को नहीं जानता।
नबनीत शर्मा
तहसीलदार शिवपुरी