
जानकारी के अनुुसार रानी पुत्री राजू जाटव परिवर्तित नाम उम्र 22 वर्ष निवासी चकराना अपने घर से पास में ही स्थिति हेण्डपंप पर पानी भरने गई हुई थी। तभी गजराज ने युवती का हाथ पकडक़र अपने साथ ले जाने लगा। जब युवती इस बात की शिकायत करने युवक के घर पहुॅची तो आरोपीयों ने एक राय होकर युवती को ही पीट दिया।
मारपीट के बाद युवती अपने परिजनों के साथ पोहरी थाने पहुंची जहॉ पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी गजराज, कल्ला, उदय, धनवंतीबाई जाटव निवासी चकराना के खिलाफ धारा 354,323,294,506,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।