अनियत्रिंत यात्री बस पलटी, 15 यात्री घायल, 2 गंभीर

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के पतारा के पास आज सुवह एक यात्री बस अनियत्रिंत होकर पलट गई है। जिससे बस में सबार 15 यात्री घायल हो गये है। यह घटना सुबह 5 बजे के लगभग घटित हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुुसार अहमदाबाद से भिंड की और चलने बाली तोमर बस क्रमांक यूपी 75 एम 8833 आज सुबह शिवपुरी से आगे सतनवाडा थाना क्षेत्र के पतारा के पास अनियत्रिंत होकर पलट गई जिससे बस में चीख पुकार मच गई। इस घटना में बस में सबार 15 लोग घायल हो गये है।

घायलों के नाम मदीना पत्नि इस्लाम खांन उम्र 22 वर्ष निवासी सौधा गोरमी जिला भिंड़, इस्लाम पुत्र कल्याण खांन उम्र 25 वर्ष निवासी सौधा गोरमी जिला भिंड़, शहीद पुत्र इस्लाम खांन उम्र 2 वर्ष निवासी सौधा गोरमी जिला भिंड़, रजनी पत्नि सुनील खटीक उम्र 26 वर्ष निवासी मैनपुरी इटावा,अभय पुत्र सुनील खटीक उम्र ढाई वर्ष निवासी मैनपुरी इटावा, मोहित पुत्र सोनू कुशवाह निवासी सोन भिंड,सावित बाई पत्नि मुकेश बघेल निवासी पोरसा,प्रियंका पुत्री विकाश चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी अहमदाबाद, अनीता पत्नि आकाश राठौर निवासी ऊमरी भिंड़, जहॉभाई पुत्र जादवभाई उम्र 26 वर्ष निवासी गुजरात हाल टेकनपुर,पंव जो बीएसएफ के जबान बताये गये है। 

इन घायल युवको उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना में घायल दो गंभीर यात्रियों की गंभीर हालात को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!