
जानकारी के अनुसार राकेश गुप्ता पुत्र श्रीकृष्ण बल्लभ गुप्ता निवासी कोलारस ने ग्राम बैरसिया में कुछ अपनी और अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए कुछ जमीन ठेके पर ली थी। जिस पर वह कृषि कार्य कर रहा था तभी गुरनाम सरदार पुत्र हरवंश सरदार निवासी रमतला कोलारस आया और मिट्टी से भरे डंपर खेत से निकालने लगा। जब राकेश ने खेत से डंपर निकालने की मना किया तो गुस्साए गुरनाम सरदार ने गालियां देते हुए किसान के साथ मारपीट कर दी और कटटा निकालकर उसकी छाती पर रख दिया।
किसान बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से निकला और थाने में आकर अपनी पीड़ा सुनाई जिसके बाद फरियादी राकेश गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने गुरनाम सरदार पुत्र हरवंश सरदार पर 294, 323, 506, 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।