शिवपुरी। शहर में सिटी कोतवाली के फिजीकल चौकी क्षैत्र के चिंताहरण मंदिर के पास स्थित एक घर मे के पास एक विशालकाय मगर दिखाई दिया। जिसे बाप-बेटे ने बांधकर डाल लिया। फिर इस मगर की सूचना फोरेस्ट की टीम को दी। जिसने सुबह पहुॅचकर मगर को अपने साथ ले जाकर चादंपाटे में छोड दिया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 4 वजे चिंताहरण मंदिर के पास चुक्कू बाथम लघुशंका के लिये उठा। जब उसने देखा कि पास में ही एक विशालकाय मगर दिखाई दिया। तो चुक्कू बाथम ने सबसे पहले अपने बेटे को बुलाया और उक्त विशालकाय मगर को पकडने का प्रयास किया।
दोनो पिता पुत्र ने उक्त मगर को दवौच लिया और बांध कर डाल लिया। इस मगर को बांधकर इसकी सूचना फोरेस्ट की टीम को दी। फोरेस्ट की टीम लगभग 10 वजे यहॉ पहुॅच सकी और उक्त मगर को पकडकर अपने साथ ले गये।