
जानकारी के अनुसार तुलसी पुत्र गप्पूलाल जाटव उम्र 28 निवासी संजय ग्राम जिसने समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण का ठेका रेंजा डांग गांव में लिया हुआ था। बीते रोज ठेकेदार इन शौचालय के निर्माण के बाद छज के लिये पटिया मगवाई थी।
जिस पर से ट्रोली में आडी टेडी रखी पटीयाओं को तुलसी उतारने लगा। इन्हे उतारते समय तीन-चार पटिया आकर ठेकेदार के ऊपर गिर गई जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये बदरवास उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहॉ युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।