
जानकारी के अनुसार राजवती परिवर्तित नाम निवासी खिरिया मार्ग विगत 24 नव बर की रात्रि घर पर सो रही थी और उसकी सास दूसरे कमरे में थी। इसी बीच पड़ौस में रहने वाला आरोपी बल्लू लोधी घर में घुस आया और उसने पीडि़ता को पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी।
जैसे ही पीडि़ता ने शोर मचाया तो दूसरे कमरे में सो रही उसकी सास जाग गर्ई और वह बहू के कमरे में आर्ई तो आरोपी उसे देखकर भाग गया। घटना की शिकायत पीडि़ता ने कल थाने पहुंचकर कर की जिस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे गिर तार कर लिया। जिसे पुलिस ने आज न्यायालय में पेश कर दिया।