
जानकारी के अनुसार आमिर मो.सिद्धकी एक अक्टूबर को स्कूल में ताला लगाकर छुट्टी होने के कारण शिवपुरी अपने निवास स्थान सिपाईयन मोहल्ला पुरानी शिवपुरी पहुंचे, 3 अक्टूबर को जब वह स्कूल खोलने पहुंचे तो वहां दरबाजे का ताला टूटा हुआ मिला। साथ ही कार्यालय में रखी गोदरेज भी खुली हुई थी। जिसमें रखा सामान भी गायब था।
चोर कार्यालय में रखी एक टीव्ही, रेडिया, स्टेपलार्ईजर , माईक सेट तथा नवनिर्मित शौचालय के दरबाजे आदि सामान भी चोरी करके ले गए। घटना की शिकायत श्री सिद्धकी ने देहात थाने में आवेदन देकर की। जिसकी जांच के बाद कल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 तहत मामला दर्ज कर लिया।