सांसद सिंधिया ने अस्पताल के डॉक्टरों को दी नसीहत, कहा व्यवहार सुधारें

शिवपुरी। युवा आक्रोश रैली में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण एक वृद्ध व्यक्ति की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर अपने रवैये में परिवर्तन लायें और अपना व्यवहार सुधारें। 

श्री सिंधिया ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इसलिए हो गई क्योंकि डॉक्टर हड़ताल पर थे और समय पर मृतक व्यक्ति को इलाज नहीं मिल सका। 

श्री सिंधिया ने डॉक्टरों को नसीहत देते हुए कहा कि वह भगवान के रूप होते हैं और उनके कारण लोगों को जीवन मिलता है। उन्हें इस बात को नहीं भूलना चाहिए। डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। इसलिए उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि उनके साथ भले ही कितना बुरा व्यवहार क्यों न हो परन्तु उन्हें अपने धर्म का पालन करना चाहिए।