सिंह निवास में खडी फसल को चर रहे है शिवपुरी के सूअर

शिवपुरी। आज कलेक्टर की जनसुनवाई में सिंहनिवास के किसान पहुंचे उन्होने बताया कि शिवपुरी में सूअरो का सूटआउट होने के कारण शहर के सूअर पालको ने गांवो में सूअर छोड दिए है जिससे वह हमारी खडी फसलो को चर रहे है। 

विगत दिनों शिवपुरी नगर में हैदराबाद से आये हुऐ नबाव द्वारा शहर में सुअरों का सूटआउट शुरू किया गया। इससे भयभीत होकर शिवपुरी के सुअर पालकों ने अपने सुअरों को ग्राम सिंह निवास के हार में छोड़ दिया है। उक्त सूअर प्रार्थीगण एवं अन्य कृषकों की फसलों को भारी क्षति पहुंचा रहे है। 

कृषकों को बैंकों का कर्जा देना है। परिवारों का भरण पोषण करना है, बिजली के बिल भरने है और विगत तीन वर्षों से सूखा पडऩे के कारण किसानों की कमर टूट गई है, ऊपर से सूअरों का फसलों को क्षति पहुंचाना किसानों पर दूबरी और दो आषाढ़ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। 

सूअर रात के समय व दिन के समय जिस खेत में घुस जाते है, पूरी फसल चौपट हो जाती है, ऐसी स्थिति में सूअरों का संहार करना आवश्यक है। नगर पालिका में संपर्क करने पर वे नगर पालिका क्षेत्र में ही सूअर मरवाने की कहते है और इसी बात का लाभ सूअर पालक उठा रहे है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!