मां काली दरबार में अलसुबह तक जारी रहा जगराता

शिवपुरी। शहर के हृदय स्थल न्यूब्लॉक मां काली दरबार में विशाल जगराता संपन्न् हुआ। रात 10 बजे से माता की भेंटें शुरू हुईं और अलसुबह तक जगराता जारी रहा। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से कृष्ण लीला, मां काली की नृत्य नाटिका सहित शिव तांडव का मंचन किया। 

जिस पर मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध नजर आए। वृंदावन से आए गायक कलाकार भुवनेश ने अपने चिर परिचित अंदाज में माता भेंटों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसमें से मैया मंदिर कैसे आऊं सासू जी मारे तानें भजन की धुन पर श्रोता जमकर नाचे। दरबार प्रमुख मदन गोयल ने कलाकारों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की वहीं कार्यक्रम के दौरान डॉ. रामकुमार शिवहरे परिवार ने शहर के प्रबुद्ध और इस आयोजन से जुडे प्रमुख लोगों को माला और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। 

छप्पन भोग का भी हुआ आयोजन
मां काली दरबार में छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया। यहां प्रति नवरात्रि की पंचमी को विशाल जागरण आयोजित किया जाता है और जागरण की रात को छप्पन भोग का आयोजन होता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे उपस्थित थे।