मां काली के दरबार में 7 को चढ़ाई जाएगी 201 मीटर की चुनरी

शिवपुरी। मां चुनरी यात्रा आयोजन समिति द्वारा लगातार दूसरी बार मां काली के दरबार में 201 मीटर की चुनरी 7 अक्टूबर को चढ़ाई जाएगी। पूरी तरह से इस धार्मिक आयोजन में शिवपुरी जिले की सभी धर्मप्रेमी जनता से भाग लेने की अपील की गई है। 

आयोजन समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि समिति द्वारा लगातार दूसरी बार यह आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 7 अक्टूबर को सांयकाल 4 बजे शिवपुरी के प्राचीन राज राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड होत हुए माधवचौक पहुंचेंगी और यहां से गुरूद्वारा चौक, नीलगर चौराहा होते हुए झांसी रोड स्थित काली माता मंदिर पहुंचेगी जहां चुनरी को मां को समर्पित किया जाएगा। 

इस बार आयोजन समिति द्वारा स्थान में स्थापित मां के दरबारों में जाकर धर्मपे्रमी जनता से उक्त कार्यक्रम में आने की अपील की जा रही है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं और जिले की समस्त धर्मप्रेमी जनता से इस चुनरी यात्रा को सफल बनाने की अपील की गई है।