
जिलाधीश कार्यालय पहुंचे आपकी आवाज़ संगठन के आधा सैकड़ा से अधिक युवाओं का तीखे शब्दों में कहना था कि चीन आतंकवाद फैला रहे देश पाकिस्तान का प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप में पूर्ण सहयोगी है जो देश भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहता है। उसके साथ किसी भी प्रकार के व्यापारिक स बन्ध नहीं रखना चाहिए। चायना से आने वाले सामान पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर संस्था के ब्रजेश सिंह तोमर,शास्त्रुघन सिंह तोमर, नीरज सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह परमार, उपेंद्र तोमर अन्नू, शाहिद खान, नंदकिशोर रजक , कुलदीप जैन,अजमेर धाकड़,अर्जुन सिंह तोमर, कपिल गुप्ता, भानुप्रताप सिंह तोमर,संदीप राजावत, अशोक राजावत,गौरव सिंह राजावत, अधिवक्ता ओ पी श्रीवास्तव,अरविन्द सिंह बैश, ओम प्रकाश शर्मा, हरिओम ओझा, जय सिंह, संतोष ओझा, उमा शंकर लोधी, मनोज पाल, देवेश लोधी, आकाश परिहार,जयदीप यादव आदि लोग उपस्थित थे।
कलेक्टर ने दिया तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आश्वासन । ज्ञापन ग्रहण करते समय जिला कलेक्टर ने आपकी आवाज़ संगठन के सदश्यों को चायना आतिश बाजी एवम् सामान पर तत्काल रोक लगाए जाने का आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। जिस पर संगठन सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया।