
जानकारी के अनुसार जिले के परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग और उनके स्टाफ ने मिलकर शहर के बस स्टेण्ड पर स्वच्छ भारत अभियान और गांधी जयंती के मौके पर शहर वासियों को अच्छा संकेत देते हुए झाडू लगाया और लोगों को जागरूक किया। यह झाडू अभियान इन्होने गांधी के स्वा िालवीं सिंद्वांत को फोलो करते हुए किया। इस मौके पर आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग के साथ आरटीआई नवलकिशोर वाथम के साथ प्रभारी चेक पोस्ट खरई-पडौरा शशि भरद्वाज के साथ कार्यालय का स्टाप मौजूद रहा। जिन्होने पहले पूरे बस स्टेण्ड परिसर में झाडू लगाया। उसके बाद लौटकर अपने कार्यालय में सफाई अभियान चलाया।