
जानकारी के अनुसार बैराड़ नगर में रोड़ के निर्माण कार्य चल रहा है। त ाी रोड़ के निर्माण के दौरान थाने के पास शुक्ला लॉज के सामने खुदाई में केवल लाईन निकल गई थी। जिसे अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए काटकर ले गये। इस केवल के कट जाने से बैराड़ में बीएसएनएल की सेबायें पूरी तरह से बंद हो गई।
इस बात की शिकायत दूरभाष केन्द्र बैराड़ के अधीक्षक अतरसिंह पुत्र फूलसिंह राजपूत उम्र 54 वर्ष ने बैराड़ थाने में दर्ज कराई जहॉ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।