नागर पत्रिकारिता सम्मान: शहर के तीन पत्रकार हुए सम्मानित

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण नागर के जन्म दिवस पर श्रेष्ठ पत्रकारिता की मिसाल कायम कर रहे पत्रकार अशोक कोचेटा, सेमुअलदास और परवेज खांन का कम्युनिटी हॉल में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और पब्लिक पार्लियामेंट के समन्वयक मधुसूदन चौबे उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता का दायित्व वरिष्ठ पत्रकार और स्वतंत्रता संग्राम सैनानी प्रेमनारायण नागर ने निर्वहन किया। 

विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार प्रमोद भार्गव, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, माधुरीशरण द्विवेदी और जनसंपर्क अधिकारी अनूप भारती मंचासीन थे। समारोह के मुख्य अतिथि मधुसूदन चौबे ने सम्मानित हुए पत्रकार अशोक कोचेटा की निरपेक्ष पत्रकारिता और सेमुअलदास तथा परवेज खांन की साहसिक पत्रकारिता से अन्य पत्रकारों को प्रेरणा लेने की अपील की। वहीं अध्यक्षीय उदबोधन में श्री नागर ने स्वीकार किया कि  सोशल मीडिया के आगमन के साथ बदलते परिवेश में जहां पत्रकारिता त्वरित हुई है, लेकिन उसका असर कम होना चिंता का विषय है। 

इस समारोह में पत्रकार अशोक कोचेटा को श्रेष्ठ राजनैतिक रिपोटिंग के लिए, पत्रकार सेमुअलदास को प्रशासनिक समाचारों को गुणवत्ता के साथ कवर करने के लिए एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार परवेज खांन को आमनागरिक की समस्याओं को उठाने के लिए पुरूस्कृत किया जा रहा है। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण नागर की पत्रकारिता को मिशन पत्रकारिता की संज्ञा दी और कहा कि उन्होंने हमेशा मूल्य आधारित पत्रकारिता की है। उनके जन्म दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किए जाने का उद्देश्य यहीं है कि जिस श्रेष्ठ पत्रकारिता की परंपरा को उन्होंने आगे बढ़ाया है वह निरंतर जारी रहे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!