शिवपुरी। शहर में 2 अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर समाजसेवी संस्था आपकी आवाज द्वारा एक वृहद श्रध्दांजलि सभा का आयोजन स्थानीय गांधी पार्क में प्रात: 10.30 किया गया है। इस श्रद्धांजलि सभा के उपरांत गांधी पार्क के क युनिटी हॉल में विभिन्न क्षेत्रों की विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों का स मान किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक साकेत पुरोहित,नीरज सिंह तोमर और लोकेंद्र सिंह परमार गोलू ने सभी नगरवासियो,पत्रकारगण और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील की हे कि वे उक्त कार्यक्रम में भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।