
जानकारी के अनुसार आज शहर में नवरात्रि के प्रारंभ होते ही जगह-जगह जगत जननी की स्थापना की जा रही है। जिसके चलते आज शाम देहात थाना क्षेत्र के कुछ श्रद्वालू मां की मूर्ती ट्रॉली से लेकर आ रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 04 एचई 3677 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाकर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्राली में सबार हेंमत सोनी, रोहित नामदेव और सीमा ओझा गायल हो गई।
इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक ड्रायवर की मारपीट कर दी। ट्रक ड्रायबर ने बताया है कि उसके ट्रक की ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्रायवर को पकडक़र कोतवाली ले गयी है।