
उक्त उद्गार व्यक्त किए भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के रीजनल सेकेट्री प्रदीप अग्रवाल ने जो स्थानीय होटल सोनचिरैया में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के शिवपुरी में आयोजित प्रथम प्रांतीय कार्यक्रम को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय मंत्री जयंत वैशमपायन ने की।
कार्यक्रम के अन्य मंचासीन अतिथियों में भाविप शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष एस.बी.शर्मा, प्रांतीय महासचिव विनोद गर्ग, प्रांतीय संयोजक राजेश बंसल, प्रांतीय सह संयोजक श्रीमती प्रेरणा सांड, कार्यक्रम संयोजक सौरभ गौड़ व शाखा शिवपुरी अध्यक्ष अभय कोचेटा, सचिव संजीव जैन शामिल थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन तरूण अग्रवाल व प्रेरणा सांड ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल भी प्रांत से आया था जिसमें निर्णायक अतिथियों में महेन्द्र दुआ उज्जैन, विशाल शिन्दे उज्जैन व मनोज मिश्रा ग्वालियर शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्रों सहित मॉं सरस्वती एवं विवेकानन्द के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ किया गया।
शुरूआत में वन्दे मातरम गीत श्रीमती आकांक्षा गौड़ ने प्रस्तुत किया जबकि अतिथिद्वयों के आगमन हेतु स्वागत भाषण शाखा के अध्यक्ष अभय कोचेटा द्वारा दिया गया जबकि समूहगान प्रतियोगिता के बारे में राजेश बसंल द्वारा संपूर्ण परिचय दिया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र पुरूस्कार वितरण समारोह के मु य अतिथि पोहरी विधायक प्रहलाद भारती रहे जिन्होंने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम को सराहा और प्रतिभागियों की हौंसला-अफजाई की। इस दौरान आयोजक संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा की गई व्यवस्थाओं को प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी विजय जैन, सुकेश मित्तल, उमेश मित्तल, रीतेश जैन रहे।