गांधी-शास्त्री जयंती पर आपकी आवाज ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

शिवपुरी। सामाजिक, रचनात्मक एवं राष्ट्रहित के लिए समर्पित समाजसेवी संस्था आपकी आवाज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए न सिर्फ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, बल्कि विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को स मानित भी किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर थे जबकि कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, शिक्षाविद मधुसूदन चौबे, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव एवं अशोक कोचेटा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतेन्द्र सेंगर ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन दिग्विजय सिंह सिकरवार एवं बृजेश सिंह तोमर ने किया।

स्थानीय गांधी पार्क में सर्वप्रथम गांधी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तदुपरांत कमेटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

इस मौके पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सकेत पुरोहित ने आपकी आवाज संगठन के संबंध में उपस्थितजनों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस संगठन के उद्देश्य एवं क्रियाकलापों को भी विस्तार से सदन के पटल पर रखा। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को शॉल, श्रीफल एवं गीता देकर स मानित किया गया। 

कार्यक्रम का सफल आयोजन में शत्रुघ्र सिंह तोमर, नीरज सिंह तोमर, लोकेन्द्र परमार, अमित कुशवाह, नंदकिशोर रजक, उपेन्द्र तोमर, अजय राजावत, संजय चौहान, अर्जुन सिंह गौर, कपिल गुप्ता, मयंक गर्ग, केके शुक्ला, कुलदीप जैन, हरिओम रघुवंशी, हर्ष राजावत, आशीष जादौन, उदयप्रताप सिंह, ओमप्रकाश भार्गव, संदीप शर्मा, नरेश सिंह परमार, बंटी खान, मोनू तोमर आदि शामिल रहे। 

इनका हुआ सम्मान
स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी एवं गांधीवादी विचारधारा के लिए प्रेमनारायण नागर, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए शिक्षाविद मधुसूदन चौबे, साहित्य के क्षेत्र में द्वारिका पुरी गोस्वामी, योगा के लिए रघुवीर पाराशर, रंगमंच के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए आदित्य शिवपुरी, नर नारायण सेवा के लिए वासित अली, काव्य पाठ में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. अखिल बंसल आक्रोशी, खेल के क्षेत्र में वरिष्ठ खिलाड़ी छोटे खां, समाजसेवा के क्षेत्र में अशोक ठाकुर, कृषि के क्षेत्र में कैलाश कुशवाह, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अशोक अग्रवाल एवं शिक्षा के क्षेत्र में शिवा पाराशर को स मानित किया गया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!