
जानकारी के अनुसार आज शाम को अमोला पुल के पास घूमने गये कुछ लोगों को पानी में एक लाश तैरती दिखाई दी। इस लाश की सूचना स्थानीय लोगों ने अमोला पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर लाश को पानी में से निकलवाया।
बताया गया है उक्त लाश किसी युवक की है इसकी उम्र 22 से 25 वर्ष बताई जा रही है। उक्त युवक नीले रंग का जिंस पहने हुए है और चौखाने की शर्ट पहना है। यह लाश लगभग तीन दिन पुरानी लग रही है जो पूरी तरह से सड़ गल गई है। खबर लिखे जानेे तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।