
जानकारी के अनुसार जगराम सिंह दांगी पुत्र मोहन सिंह दांगी उम्र 37 वर्ष निवासी पचावली अपनी साईकिल से देहरदा तिराहे से आटे का कट़्टा लेकर आ रहा था। तभी सामने से आ रहे बाहन की की रौशनी से युवक को आगे कुछ दिखाई नहीं दिया और युवक पुल से साईकिल सहित नदी में जा गिरा। यह घटना पीछे आ रहे कुछ लोगों ने देखी और इसकी सूचना गांव बालों को दी।
गांव वालो ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर घायल युवक को कोलारस भिजबाया। जहॉ युवक की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।