शांति के लिये शिवपुरी पुलिस का शक्ति प्रदर्शन, निकाला फ्लेग मार्च

शिवपुरी। जिले में त्योहारों के चलते पुलिस व्यवस्था चाक चौबंंद दिखाई दे रही है। शहर में त्यौहारों के दौरान उपद्रवी तत्व कोई हरकत ना कर सकें, इसलिए पुलिस ने फ्लगमार्च कर लगातार 2 दिन शक्तिप्रदर्शन भी किया। बीते रोज पुलिस ने जिले के समस्त थानों की पुलिस के साथ शहर में शक्ति प्रर्दशन करते हुए पुलिस वाहनों से लेग मार्च किया था। 

आज पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व मे शहर में आईटीव्हीपी के जवानों के साथ शहर में शक्ति प्रर्दशन करते हुए शांति प्रिय तरीके से पैदल फ्लेग मार्च निकाला। यह फ्लेग मार्च कस्टम गेट से सदर बाजार, माधव चौक, मीट मार्केट, फिजीकल, विष्णु मंदिर होते हुए पुरानी शिवपुरी, काली माता मंदिर, झांसी तिराहा, गुरूद्वारा होते हुए कस्टम गेट पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के साथ एडीसनल एसपी कमल मौर्य, एसडीओपी जीडी शर्मा, आईटीव्हीपी के जवानों के साथ पुलिस के जवान शामिल रहे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!