
आज पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व मे शहर में आईटीव्हीपी के जवानों के साथ शहर में शक्ति प्रर्दशन करते हुए शांति प्रिय तरीके से पैदल फ्लेग मार्च निकाला। यह फ्लेग मार्च कस्टम गेट से सदर बाजार, माधव चौक, मीट मार्केट, फिजीकल, विष्णु मंदिर होते हुए पुरानी शिवपुरी, काली माता मंदिर, झांसी तिराहा, गुरूद्वारा होते हुए कस्टम गेट पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के साथ एडीसनल एसपी कमल मौर्य, एसडीओपी जीडी शर्मा, आईटीव्हीपी के जवानों के साथ पुलिस के जवान शामिल रहे।