पत्नि ले गई स्कूल, पति ने पकडे हाथ,साथी ने कर दिया बलात्कार

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम चंदाबरा में बीती रात्रि एक युवती के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। उक्त घटना की शिकायत पीडि़त महिला ने दिनारा थाने में की जहॉ पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अंजली पत्नि राजेन्द्र यादव उम्र 28 वर्ष अपने घर पर थी। तभी गांव में ही पडौस में रहने वाली रानी यादव आई और रात्रि में शौच के लिये जाने की कहने लगी। अंजली ने रानी को अकेले जाने के कारण साथ चली गई। रानी शौच के बाद अंजली को लेकर पास ही सरकारी स्कूल में ले गई। जहॉ रानी का पति बीरेन्द्र और शिवकुमार पहले से वहां उपस्थित थे। अंजली को पास बुलाकर आरोपी बीरेन्द्र ने युवती के हाथ पकड़े और शिवकुमार ने महिला के साथ बलात्कार कर डाला।

इस बात की शिकायत युवती ने अपने पति से की जहॉ पति महिला को लेकर दिनारा थाने पहुॅचा और पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने महिला की रिर्पोट पर आरोपी शिवकुमार,बीरेन्द्र और बीरेन्द्र की पत्नि रानी यादब के खिलाफ धारा 376डी,120बी, 506बी ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।