
10 दिनों तक चलने वाले महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित होगें। 2 एवं 3 अक्टूवर को दोज तिथि दो दिन मनाई जाएगी। शहर के मां राज राजेश्वरी मंदिर सहित कैला माता मंदिर,कालीमाता मंदिर सिद्धेश्वर मंदिर को भव्य रूप दिया गया है जहां प्रतिदिन मां का श्रृंगार किया जाएगा और मंदिर को विशेष विद्युत साज सज्जा से सजाया गया है। इस वर्ष गांधी पार्क में मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
गांधी चौक पर स्थित सुआलाल के बाड़े में वर्षो से माँ बैष्णों का भव्य दरबार लगाया जाता है। इस वर्ष भी समिति द्वारा उक्त दरबार लगाया गया है जहां प्रतिदिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और अष्टमी को माँ का खजाना वितरित किया जाएगा। शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां माँ की प्रतिमायें स्थापित की गई है।
सुबह से ही माँ की प्रतिमाओं के साथ भक्त ढोल, नगाडों और डीजे की धुनों पर थिरकते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं जहां माँ की प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक व्रत रखकर मां जगद वा की पूजा अर्चना कर नवमीं पर कन्याओं को भोजन कराने के बाद ही अपने व्रत खोलतें है।
इधर शारदीय नवरात्रि का विशेष आयोजन गरबा-डांडिया का भी शहर में जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है। फिजीकल रोड़ सहित अन्य स्थलों पर इस वर्ष माँ की कई प्रतिमायें निर्मित की गई हैं। जिनकी स्थापना आज शुरू हो गई है सुबह से ही भक्त माँ के स्वागत के लिए घरों से निकलकर निर्माण स्थल पर पहुंचे जहां माँ की प्रतिमाओं को भव्य कार्यक्रमों के साथ शहर भर में बिहार के लिए निकाला गया।
पांडाल स्थल तक लेकर पहुंचे जहां पूजा अर्चना के साथ माँ की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। रात्रि से शहर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी शुरू होगा। मानववेलफेयर सोसायटी द्वारा गांधी पार्क में आज सुबह 8 बजे घट स्थापना और माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रात्रि में हजारों दीपक के साथ संगीतमय महाआरती एवं धुनुची आरती की जाएगी। यह आरती प्रतिदिन सुबह शाम पांडाल स्थल पर समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष की जाती है। जो आकर्षण का केन्द्र बनती है।
कल दो अक्टूबर और तीन अक्टूबर को संगीतमय महाआरती अंकित सक्सैना एवं आकांक्षागौड़ द्वारा की जाएगी। वहीं धुनुची आरती श्रीमती नमीता विश्वास के द्वारा होगी। 5 अक्टूबर को 56 भोग और भोपाल के नीरजा दिनेश पालवी ग्रुप द्वारा माता का जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
6 अक्टूबर मानव वेलफेयर सोसायटी की महिला कार्यकर्ता द्वारा रंगोली प्रतियोगिता शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी और रात्रि में युजिकल अंताक्षरी का कार्र्यक्रम होगा। 7 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस कॉ पटीशन व चेयर रेस सहित अनेकों प्रतियोगितायें होंगी। 8 अक्टूबर को गरबा डांडिया प्रतियोगिता और पुरूस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।
4 अक्टूबर को जहां समिति द्वारा लाईफ युजिकल गरबा डांडिया की प्रस्तुति भोपाल से आए ग्रुप द्वारा दी जाएगी। 9 अक्टूबर को प्रात: हवन होगा उसके पश्चात भण्डारा व शाम 4 बजे माता का विसर्जन किया जाएगा।