
जानकारी के अनुसार सोनिया पुत्री सुरेश धानुक उम्र 20 वर्ष निवासी मारौरा थाना पोहरी की शादी दो वर्ष पूर्व मायापुर थाना क्षेत्र के पिपरो गांव के रवि वंशकार के साथ बड़ी धूमधाम से हुई। शादी के छ: माह तक तो सब ठीक रहा। उसके बाद से ही रवि अपनी पत्नि सोनिया के साथ मारपीट करते हुए दहेज के लिये प्रताणित करने लगा। जब महिला ने दहेज लाने से इंकार किया तो अरोपी ने अपनी पत्नि के साथ मारपीट कर दी।
इस बात की शिकायत महिला ने पुलिस थाना मायापुर में की जहॉ पुलिस ने आरोपी पति रवि वंशकार के खिलाफ धारा 498ए ताहि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।