शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बीती रात्रि एक महिला के घर में एक करैरा का ही आरोपी महिला के घर में घुस आया। घर में खटपट की आबाज सुनकर महिला की नींद खुल गई। महिला को दे ाकर आरोपी भागने लगा पर महिला ने आरोपी को पहिचान लिया और इसकी शिकायत करैरा थाने में की जहॉ पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रजनी पत्नि नारायण कुशवाह के घर में एक चोर घुस आया लेकिन वह चोरी करने में सफल नहीं हुआ। खटपट की आवाज सुनकर रजनी जाग गर्ई जिससे चोर भाग गया। भागते समय महिला ने आरोपी हरदास सैन को पहचान लिया और थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्र्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी हरदास सैैन के खिलाफ भादवि की धारा 456, 511 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।