
जानकारी के अनुसार राकेश निवासी बरखेड़ा अपने रिश्तेदार डिंपल पुत्र रामसिंह यादव निवासी बलेरा के साथ नेतवास में अपनी उड़द की फसल को देखने के लिए गए हुए थे जैसे वह लौटकर अपने घर पहुंचे तो शिवचरण, टोटा, हरवीर, प्रकाश, गोवर्धन, रामप्रकाश, भूरा धाकड़ निवासीगण बरखेड़ा लाठी, कुल्हाड़ी से लैस होकर राकेश के घर पर आ गए और गाली गलौंच करने लगे।
यह देखकर राकेश और डिंपल कमरे की छत पर चढ़ गए, लेकिन आरोपीगण भी छत पर चढ़ गए। सभी ने एक राय होकर राकेश पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में राकेश के सिर में बाई ओर कुल्हाड़ी लगी जिससे उसके चोट लगीं, वहीं राकेश के हाथ, गर्दन, आंख में चोटें आई।
जब राकेश को बचाने का डिंपल ने प्रयास किया तो आरोपियों ने डिंपल पर भी हमला कर दिया और उसके यहां अंदरूनी चोटें आई। हमले में राकेश बेहोश हो गया। राकेश के परिजनों ने घटना की सूचना पर 100 डायल मौके पर पहुंची जिसकी मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। जबकि डिंपल ने तेंदुआ थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बताया गया है कि घायल युवक आरोपियों की लडक़ी को भगाकर ले गया था इसी बात से आरोपीगण रंंजिश रखते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 307, 323, 452, 294, 147 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।